नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार को रबि महोत्सव का उद्घघाटन अनुमंडल कृर्षि पदाधिकारी राजैश कुमार सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी खुशबु कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आस्मिन सगुप्ता,पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार,पशुपालन पदाधिकारी,आत्मा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में कृर्षि महाविद्यालय सबौर के वैज्ञानिक अरूण कुमार,वैज्ञानिक सौरभ कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में किसानों को जैविक विधि से खेती कर उन्नत फसल उपजाने के गुर साझा किए साथ ही मक्का फसल पर वैज्ञानिक खेती,दलहन,तिलहन मोटे अनाज पर चर्चा किया साथ ही खेती में यॉत्रिकरण की योजनाएँ,रबी मौसम में विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों के .
बीच साझा कर बैंक से किसान सम्मान निधि के तहत ऋण के बारे में बताया गया।वहीं कृर्षि समन्वयक बरूण कुमार,अरूण कुमार,शिवेन्दु चंदन,निरंजन चौधरी,बीटीएम गौरव कुमार,लेखापाल अभिनव कुमार,काल्यपाल सहायक अभिमन्यू कुमार,सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान ने संबोधन में किसानों को सरकारी निर्धारित दर पर बीज एवं खाद्य लाइसेंसी दुकानदार से लेने की अपील की और किसी प्रकार की शिकायत होने पर प्रखंड कृर्षि कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत करं जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन कृर्षि सलाहकार ब्रजेश कुमार झा के द्वारा किया गया।मौके पर कृर्षि सलाहकार पवन कुमार यादव,कमल किशोर कुमार,वैधनाथ दास,मृत्युंजय कुमार,दिलीप कुमार,ब्रजेश कुमार समेत बड़ी तदाद में किसान मौजूद थे।