


लूट कांड में रहा है अपराधिक इतिहास
नवगछिया एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर 2024 को नवगछिया थानांतर्गत नया टोला में बेतिया जिला अंतर्गत लोगनाहा वर्तमान पता नयाटोला नवगछिया निवासी रविंद्र कुमार पिता अशर्फी चौधरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर नवगछिया थाना कांड संख्या 347/24, धारा- 103 (1) / 3 (5) एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत 02 नामजद एवं 03 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

उक्त कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम के द्वारा सूचना / आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तो को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वही कांड में फरार अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापामारी जारी थी। उसी क्रम में बुधवार को कांड के आरोपी गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमहा निवासी नीरज कुमार पिता राजेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी नीरज कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर गोपालपुर थाना में लूटकांड का केस दर्ज है।
