


रविवार को बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना कांड संख्या-83/22 में धारा 448/341/323/385/504/506/34 भादवि और 27 आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी आरोपित कल्याण कुंवर व सुदर्शन कुंवर दोनो साकिन-भ्रमरपुर थाना-बिहपुर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।वही कांड संख्या 141/19 के आरोपित सोनबर्ष निवासी सुधीर कुमर को गिरफ्तार कर लिया |
