


रविवार को जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत में नाला बनाने के विवाद पर एक ही परिवार के दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के क्रम में रवि कुमार पिंकू,रंजीत, अजीत कुमार राजेंद्र मंडल चोटिल और जख्मी हो गए। जख्मी ने प्राथमिक उपचार की अच्छी नारायणपुर में करवाया और घटना के बारे में भवानीपुर पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
