नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव से एक ग्यारह जून को मधेपुरा जिला के औराई गांव निवासी संतोष शर्मा का पहाड़पुर के विद्या शर्मा, अजीत शर्मा,गौरव शर्मा, ढोढो शर्मा के द्वारा अपहरण कर लिया गया है।इस बारे में संतोष शर्मा के भाई मनीष शर्मा ने उपरोक्त चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करवाया है।
जिसमें पुलिस ने विद्यानंद शर्मा और अजीत शर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। बताया जाता है कि विद्यानंद शर्मा ने अपनी बड़ी पुत्री की शादी मधेपुरा जिला के औराई गांव निवासी धर्मेंद्र शर्मा के साथ किया था।
शादी के तीन महीना बाद उसका दामाद धर्मेंद्र शर्मा अपनी साली को लेकर फरार हो गया और उससे गुपचुप तरीके से शादी भी कर लिया। इस घटना से नाराज धर्मेंद्र शर्मा के ससुर विद्यानंद शर्मा ने उसके दोस्त औराई निवासी.
संतोष शर्मा का ग्यारह जून को अपहरण कर लिया अपहरण करके अपने सहयोगियों के साथमिलकर उसकी हत्या भी कर दिया लेकिन पुलिस और परिजन अभी तक संतोष को या उसके शव के शव को नहीं तलाश सकी है।
यह मामला अपहरण और हत्या तक कैसे पहुंचा यह बड़ा ही रोचक पहलू है।बताया जाता है कि विद्यानंद शर्मा ने अपनी बड़ी पुत्री की शादी धर्मेंद्र शर्मा से करने के लिए अपनी छोटी पुत्री को पहले दिखाया था। विद्यानंद शर्मा की छोटी पुत्री अपने बड़ी बहन की तुलना में अच्छी दिखने में है।
इस बात की जानकारी विद्यानंद शर्मा के दामाद धर्मेंद्र शर्मा को शादी के बाद शाली से पता चला। इसलिए धर्मेंद्र शर्मा ने अपनी शाली से ही शादी करने का निश्चय किया और उसने भाग कर शादी कर लिया।