निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर इस साल आम की पैदावार पिछले साल की बनिस्पत कम देखी जा रही है। वहीं आम के किसान जहां अच्छी फसल नहीं होने से परेशान है, वही रही सही कसर रेड कटर पिलर कीड़े ने आम की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। बगीचे में आम के पेड़ों में आए फलों में कीड़े का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि 40% तक आम कीड़े के प्रकोप के कारण खराब होकर नीचे गिर रहे हैं।
जिसको लेकर किसानों में मायूसी है। वही आम में यह बीमारी पिछले 5 सालों से देखी जा रही है। जिसको लेकर पहले भी कृषि वैज्ञानिक इससे छुटकारा दिलाने के लिए काम तो कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। वहीं आम किसान रेड कटर पिलर से परेशान है।