0
(0)

भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में एनएम की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला के नबजात शिशु की हुई मौत | परिजनों ने मुआबजा को लेकर किया हंगामा| वही गर्भवती महिला शबनम खातुन की माँ सलीना बैगम ने बताया कि गुरुवार को देररात रेफरल अस्पताल पहुंचने पर मेरी बेटी सलीना बैगम जो गर्भवती थी| इसके लिए एनएम को कहने पर कोई व दवा नहीं देने पर पेंट में बल का प्रयोग करते हुए नबजात शिशु को निकासी करने पर फेंक दिया गया| जिससे नबजात शिशु की मौत मौके पर ही हो गई| वही परिजनों ने मुआबजा की मांग को लेकर रेफरल अस्पताल में जमकर किया हंगामा| रेफरल अस्पताल में गरीब परिवारों का ईलाज सही नहीं होने पर यह घटना सामने आ रही है| ऐसे में बिहार सरकार एंव जिला पदाधिकारी को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है| जिससे गरीब परिवारों का ईलाज सही समय पर हो सके कि बात शहर वासीयों द्वारा कही जा रही है| और अकसर रेफरल अस्पताल में गरीब परिवारों का ईलाज सही से नहीं होने की भी बात शहर वासीयों के द्वारा कही जा रही है| वही रेफरल अस्पताल के प्रभारी कुंदन भाई पटेल ने बताया कि ऐसा कोई बात नहीं है| गर्भवती महिला के नबजात शिशु की मौत पेंट में ही हो गई थी| घटना की जानकारी सर जांच कर ली गई है जो परिजनों में समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: