निभाष मोदी, भागलपूर
भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल मे गुरुवार के दिन भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त दया निधान पांडे, सिविल सर्जन उमेश शर्मा,उप आयुक्त मो.बारिश खान पहुचे।इस दौरान भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त दया निधान पांडे ,उप आयुक्त मो.बारिश खान सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने रेफरल अस्पताल के सभी जांच घर दवा स्टोक रुम सहित प्रसव घर का निरक्षण करते जायजा लिये तथा सभी दवा खानो का स्टोक रजिस्टर का भी जांच प्रताल करते हुए
।रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ.उषा कुमारी,डॉ.कुन्दन भाई पटेल,रेफरल अस्पताल के प्रबंधक चंदन कुमार ,लेखापाल सुजीत झा,सहित कई कर्मचारियों से लेखा जोखा के बारे में पुछताछ करते हुए रजिस्टर का जांच प्रताल किये।इस दौरान भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त दया निधान पांडे ने मिडिया को बताया कि निरक्षण कि जांच कि खबर सिविल सर्जन उमेश शर्मा बताएंगे।वहीं सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने मिडिया को बताया कि भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त दया निधान पांडे द्वारा जांच प्रताल करने कई डॉ.एंव कर्मचारी नदारत देखे गए।साथ ही दवाओं कि कमी पाई गई।
ब्लड बैंक,अल्ट्रासाउंड कि कमी होने पर सारी व्यवस्था दुरुस्त कि बात.।साथ ही रेफरल प्रभारी डॉ.उषा कुमारी का ओडियो वायरल कि खबर पर कार्यवाही कि बात कही।इस दौरान तमाम स्वास्थ्य कर्मचारी सहित अधिकारी मौजुद थे।