रंगरा – रंगरा प्रखंड के सधुवा गांव के बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ितों ने रेलवे स्टेशन पर शरण लिया है. रेलवे स्टेशन पर ही बाढ़ पीड़ितों ने अस्थाई रूप से प्लास्टिक सीट टांग कर रह रहे हैं. पीड़ित सियाराम मंडल और दिलीप मंडल ने बताया कि यहां पर वे लोग करीब पांच दिनों से रह रहे हैं।
लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर से उनलोगों को कोई भी पदाधिकारी देखने तक नहीं आया है. रेलवे स्टेशन पर भी उनलोगों को पेय जल और शौचालय की समस्या से जूझना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ ज्यादातर लोग भूंजा या कुछ रूखा सूखा खा रहे हैं.
जिन लोगों के घरों में अनाज है तो उनके पास उसे बनाने के लिये लकड़ियां नहीं है. पीड़ितों ने रंगरा सीओ से तत्काल राहत कार्य चलाने की व्यवस्था करने की मांग की है. इधर रंगरा के सीओ आशीष कुमार ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही राहत कार्य चलाया जाएगा.