भागलपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत कई कार्य चल रहे हैं लेकिन अभी भी शहर स्मार्ट नहीं हो पाया है जबकि करोरों रुपए की लागत से शहर के सड़कों एवं नालों साथ ही साथ सौंदरीकरण पर खर्च की गई है, लेकिन अतिक्रमण के चलते अपना शहर रेंगता हुआ नजर आ रहा है, आए दिन लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन को एड़ी चोटी एक करनी पड़ती है, स्कूली बच्चे घंटों सड़कों पर फंसे रहते हैं वहीं दूसरी ओर दफ्तर जाने के लिए लोग काफी परेशान दिखते हैं इसको लेकर यातायात पुलिस एक खास मुहिम जल्द शुरू करने जा रही है जिसको लेकर आज एक अहम बैठक की.
गई इस बैठक में यातायात डीएसपी यातायात इंस्पेक्टर सहित यातायात से संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे शहर में लग रहे जाम को लेकर जो भी परेशानियां हो रही हैं उससे निजात दिलाने के लिए एक-एक कर सबों से वार्ता की गई और जितने भी बिंदु सामने आए हैं उसे पर जल्द से जल्द काम कर शहर के यातायात व्यवस्था को जल्द दोस्त किया जाएगा इसको लेकर यह बैठक आज भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में की गई, उम्मीद है जल्द रेंगता हुआ शहर भागलपुर अब दुरुस्त हो पाएगा।