

नवगछिया : दिनांक 20 अप्रैल 2025 की शाम करीब 8:45 बजे इंटर स्तरीय विद्यालय भवनपुरा के सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रसाद सिंह का निधन हो गया। वे नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अंतर्गत भवनपुरा गांव के निवासी थे।
उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। उन्होंने अपने पीछे भरा-पूरा परिवार—तीन पुत्र और एक पुत्री—को छोड़कर इस नश्वर संसार से विदा ले ली।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दे।
