नारायणपुर के बलाहा गांव से वन विभाग के रेंजर पीएन सिंह ने बुधवार को एक रेयर बर्ड शिकारी पक्षी (क्रेस्टेड हनी बजार्ड) का रेस्क्यू किया. ग्रामीण राजू शर्मा ने बताया कि उक्त पक्षी मंगलवार की संध्या गांव के बांस बगान के जमीन पर पड़ा हुआ था. वन विभाग को सूचित कर उन्हें सौंप दिया गया है. पक्षी विशेषज्ञ ज्ञानचंद्र ज्ञानी ने बताया कि हनी बजार्ड का बच्चा है.वन क्षेत्र अधिकारी पृथ्वी नाथ सिंह ने रेस्क्यू कर इसे सुंदरवन भागलपुर भेज दिया है. जहां डॉ संजीत कुमार के निगरानी में इलाज हेतू रखा गया है .
रेयर बर्ड शिकारी पक्षी (क्रेस्टेड हनी बजार्ड) का रेस्क्यू ||GS NEWS
नवगछिया बिहार August 15, 2024 August 14, 2024Tags: Reyar bard