बिहपुर – दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मिल्की शाखा व पुलिस ने संयुक्त रूप से गुरुवार को ऋण नहीं चुकाने वाले ऋण धारकों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जिसके तहत गौरीपुर से निरंजन चौधरी,घनश्याम कुमार ,अशोक संघई विक्रमपुर से चरित्र पासवान ,विकाश चंद्र राय बभनगामा से प्रमोद कुमार लाल,विभूति महतो के घर पर दबिश दी गई जिसमे तीन को गिरफ्तार किया गया .हालांकि बाद में तीनों ऋण धारकों के द्वारा अगले कार्यदिवस को समझौता आश्वाशन पर छोड़ दिया गया , शाखा प्रबंधक श्री आजाद अली ने बताया है कि समय से बकाया ऋण नहीं चुकाने पर शाखा के द्वारा कई बार नोटिस के माध्यम से ऋण चुकाने का अनुरोध किया जाता है लेकिन ऋण नहीं चुकाने के उदासीन रवैया के चलते ऋण धारकों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दायर कर दिया गया है जिसमें करीब 432 के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत है ,
इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय से मुख्य प्रबंधक श्री राणा रणबीर सिंह तथा वरीय प्रबंधक प्रकाश कुमार गुप्ता रिकवरी जीप ड्राइव हेतु थाना बिहपुर क्षेत्र में मौजूद रहे तथा सभी ऋण धारकों से अपील की अपने बकाया कर्ज को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को या उसके पूर्व पैसा जमा कर अपने खाते को एनपीए से बाहर कर ले अन्यथा गिरफ्तारी वारंट कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी इस दौरान बैंक के रिकवरी अधिकारी अमित सिंह ,ग्राहक सेवा केंद्र प्रतिनिधि विनोद कु पोद्दार तथा बिनोद कुमार मेहता मौजूद थे.