नवगछिया के पुलिस लाइन चौक स्थित ऋषि मेडिकल में रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी करण कुमार को सर्जिकल ब्लैड मार कर घायल कर दिया गया है. करण कुमार ने मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. बताया है कि वह दवाई खरीदने मेडिकल स्टोर गया था. दुकान पर मनियामोर के डॉ. मंजीत साह उसका शाला मंजीत था. उससे कैलियम दवा की मांग की गई.
करण ने आगे बताया है कि दुकान में प्रतिबंधित दवा दिखाई दी. जिसका वह छिपकर वीडियो बनाने लगा. इसी बात को लेकर मंजीत व और छोटू दोनों गाली गलौज व मारपीट करने लगे. दोनों ने सर्जिकल ब्लैड से जानलेवा हमला कर दिया. सर्जिकल ब्लैड से उसके दाहिने हाथ में गहरा जख्म हो गया है. वह इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती हो गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.