वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी निलंबित
रिश्वतखोर कर्मचारी के संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस कर रही छापेमारी
नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय नारायणपुर में कार्यरत अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी नीलांबर मिश्रा पर सीओ अजय कुमार सरकार के द्वारा रिश्वत मॉगने का ऑडियो एवं वीडीओ क्लिप वायरल होने पर भागलपुर डीएम एवं नवगछिया एसडीएम के निर्देश के साथ ही भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजस्थान में कार्यरत चकरामी निवासी अमित झा के आवेदन पर नारायणपुर सीओ ने राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में रिश्वतखोरी की प्राथमिकी दर्ज की है।
आश्य की जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध केस दर्ज होने पर कांड के अनुसंधान कर्ता भवानीपुर पुलिस के साथ संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।पुलिस द्वारा पुछताछ में ग्रामीणों ने बताया गया की रिश्वत खोर राजस्व कर्मचारी चकरामी गॉव स्थित किराए के आवास में रहता था जहॉ खुलेआम बिचौलिया की मिलीभगत से रिश्वत खोरी का अड्डा बना हुआ था जहॉ अवैध रूप से शराब एवं शवाब का भी दौड़ चलता था।
रिश्वतखोरी का केस दर्ज होने के साथ ही कर्मचारी किराए के मकान में ताला लगाकर रातों-रात फरार हो गया है। वहीं अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने बताया की मामले में नीलांबर मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। इसके बदले तीन हल्का का प्रभार तीन अलग अलग राजस्व कर्मचारी को दिया गया है जिसमें सिंहपुर पूरब का प्रभार राजस्व कर्मचारी भरत कुमार झा एवं बैकठपुर दुधैला का धीरज कुमार और शहजादपुर का रविशंकर कुमार को प्रभार देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।