


नवगछिया के नगरह निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान विनय कुमार झा 21 मई से लापता हैं. पीड़ित परिवार के लोगों ने मामले की शिकायत रेल पुलिस से की है. पत्नी सारिका झा का कहना है कि- उनके पति लीवर कैंसर से पीड़ित हैं, वे बागडोगरा से नवगछिया के लिए निकलें थे, काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया, जिसके बाद उन्होंने रेल पुलिस की मदद से कटिहार, नवगछिया और बरौनी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन अब तक उनके पति विनय कुमार झा का पता नहीं चल पाया है. पूरे मामले को लेकर रेल एसपी का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से रिटायर्ड आर्मी जवान की खोजबीन की जा रही है.

