


नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के चकरामी गॉव में बीते वर्ष 2022के अप्रैल माह में प्रेमी साथ मिलकर पतोहू द्वारा अपने ससुर रिटायर्ड फौजी शशिधर शर्मा को नवगछिया से नारायणपुर आने के दौरान ऑटो रोककर गोली मारकर हत्या मामले में पुत्र संजय शर्मा के द्वारा पत्नी प्रेमलता देवी एवं पत्नी के प्रेमी चंदन शर्मा समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले में प्रेमी संग प्रेमिका पुलिस को ऑख में धुल झौक कर फरार चल रही थी लगातार पुलिस की बढती दबिश से घबराकर ससुर के हत्याकांड के आरोपित पुतोहू प्रेमलता देवी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया।उक्त जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस रिलीज कर जारी किया।

