भागलपुर के बरारी घाट पर 102 करोड़ की लागत से 1.1 किलोमीटर रिवर फ्रंट का निर्माण हो रहा है। जिसको लेकर पहले भी सवाल खड़े होते रहे हैं। वही कांग्रेस विधायक दल के नेता सह भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के द्वारा 6 सदस्य टीम जांच के लिए भेजी गई। जिसने स्थल पर जाकर रिवरफ्रंट के चल रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने चल रहे कार्य में कई तरह की गड़बड़ियां पाई है।
एक तरफ जहां सीमेंट और बालू के बन रहे मसाले में घोर अनियमितता पाई गई।वही छड़ भी जंग लगा हुआ पाया गया। ईटा की क्वालिटी भी ठीक नहीं पाई गई। जिसको लेकर टीम के द्वारा चल रहे कार्य की डिटेल कॉपी मांग की गई। इससे पहले भी रिवरफ्रंट के काम पर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं और इस को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता के द्वारा मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को पत्र लिखकर कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया था। लेकिन उसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई।