


रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर,बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 9 मार्च से ही नामांकन दाखिल प्रारंभ हो गया है,
आज आरजेडी प्रत्याशी जो भागलपुर-बांका स्थानीय प्राधिकार बिहार विधान परिषद के लिए अपना नामांकन पर्चा भागलपुर जिलाधिकारी के सामने भागलपुर समाहरणालय में भरा l इस नामांकन पर्चा दाखिल में सैकड़ों की संख्या में उनके चाहने वाले समर्थक शामिल थेl नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद लोगों ने खुशी का इजहार एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर कियाl साथ ही एमएलसी प्रत्याशी को उनके चाहने वाले अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं देते दिखे l

इससे बाद एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भागलपुर – बांका क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी संजय कुमार यादव का स्वागत उनके समर्थकों ने जोर शोर से माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर किया lजिसमें आए सभी अतिथियों ने एक सुर में कहा एमएलसी चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी संजय कुमार यादव की जीत सुनिश्चित है।
क्योंकि भागलपुर – बांका क्षेत्र के प्रत्याशी संजय कुमार जो कर्मठ और जुझारू नेता हैंl इसलिए आरजेडी के समर्थकों का पूरा समर्थन रहेगा और जीत सुनिश्चित है l

नामांकन एवं प्रेसवार्ता में एमएलसी प्रत्याशी संजय कुमार के अलावे, पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, धोरैया बिधायक भूदेव चौधरी, नाथनगर विधायक असरफ अली सिद्धिकी, बांका पूर्व विधायक रामदेव यादव, पीरपैंती पूर्व विधायक रामविलास पासवान, जिला प्रभारी मृत्युंजय तिवारी, चक्रपाणि हिमांशु, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

