- गोसांईंगांव का रहने वाला था बैंक कर्मी सुमित
राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में यूको बैंक तुलसीपुर के सहायक शाखा प्रभारी, गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसांईंगांव निवासी सुमित कुमार यादव (30)की मौत हो गयी है. हादसे के बाद सुमित को टोल प्लाजा के एम्बुलेंस से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लगया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मयागंज भागलपुर रेफर किया गया. संध्या 6 बजे इलाज के क्रम में सुमित की मौत हो गयी. देर शाम तक परिजन अस्पताल पहुंच गए थे. जानकारी मिली है कि सुमित के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा. सुमित के सहकर्मियों ने बताया कि बुधवार को वे अपनी बाइक से फील्ड वर्क के लिए निकले थे. फील्ड वर्क कर वे वापस बैंक ही आने वाले थे. टोल प्लाजा के आस पास रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुमित खरीक की ओर जा रहे थे, इसी बीच सामने से आ रहे एक टोटो और सुमित की बाइक में भिरंथ हो गयी, इसी बीच खरीक की तरफ ज रहे एक अज्ञात हाइवा ने टोटो और बाइक में जबरदस्त धक्का दे मारा. घटना के बाद टोटो चालक और टोटो पर सवार लोग मौके से भाग गए जबकि स्थानीय लोगों की सहायता से सुमित को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. इधर नवगछिया थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
छः माह पहले हुई थी शादी, दो दिन पहले समाप्त हुआ था चाचा का श्राद्ध
महज छः माह पहले ही सुमित की शादी धूम धाम से गांव की ही श्वेता नाम की लड़की के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. बीते दिनों सुमित के चाचा का निधन हो गया था. महज दो दिन पहले ही श्राद्ध कर्म समाप्त हुआ था. कई रिश्तेदार, सगे संबंधी भी अभी गोसांईंगांव में ही हैं. घटना के बाद सभी गहरे सदमे में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सुमित तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी एक बहन और उनका पति भी बैंकिंग जॉब में हैं. जबकि सुमित के पिता बिंदेश्वरी यादव सीआईएसएफ से अवकाशप्राप्त हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सुमित बचपन से ही मेधावी प्रवृत्ति, मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का था. लगभग सात वर्ष पहले बैंक में उसकी नौकरी हुई थी. देर रात जेएलएनएमसीएच मयागंज पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.