

नवगछिया। झंडापुर थाना पुलिस ने बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंत बाबा स्थान चौक एनएच 31 पर पिकअप संख्या बी आर 10 जी बी 2079 को जप्त किया गया। वही तलासी के क्रम में 7 ड्राम में कुल 1400 लीटर अबैध डीजल बरामद हुई।

पुलिस ने मौके से बिहपुर थाना क्षेत्र के अरसंडीह निवासी मिथुन कुमार दास पिता स्व उपेंद्र दास और माणिकपुर बेगुसराय के गौतम कुमार पिता शिवचंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पिकअप समेत अबैध डीजल को जप्त कर थाना लाया गया।

झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले को लेकर कांड दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में बताया कि उक्त पिकअप खरीक से महेशखुंट जा रहीं थी। मामले में अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।
