0
(0)

खरीक प्रतिनिधि: मूसलाधार बारिश होने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक संपर्क पद तालाब में तब्दील हो गया है. पहले से जर्जर और जानलेवा सड़क होने की वजह से भारी वाहनों और दो चक्का वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है. हल्की बारिश में भी सड़क पर जलजमाव और कीचड़ की स्थिति बनी रहती है. जिससे आए दिन गिट्टी लदा ट्रक का चक्का फस जाने से मार्ग अवरुद्ध हो जाता है. सड़क अवरुद्ध होने का सिलसिला लगातार जारी है.
विधायक मद से बनी थी सड़क
पूर्व विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के समय में पीएससी संपर्क पथ का निर्माण हुआ था. सड़क निर्माण होने के बाद किसी भी तरह का मेंटेनेंस कार्य नहीं किया गया. नतीजतन सड़क निर्माण के कुछ ही वर्षों के बाद पीएचसी सड़क जर्जर हो गया. संसदीय चुनाव के समय लोगों के द्वारा सड़क का मुद्दा उठाए जाने पर पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल द्वारा ईट डलवा कर मो टेबल बनवा दिया गया था और ग्रामीणों को मजबूत और टिकाऊ सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था. वर्ष बीत गए लेकिन पूर्व सांसद द्वारा दिया गया आश्वासन सड़क निर्माण मूर्त रूप में नहीं आया.
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है.लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. लोगों का कहना है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं. सड़क हमारी जरूरत है. स्थानीय गोटखरीक मुखिया सांसद विधायक सब ने ग्रामीणों की पीएचसी सड़क निर्माण की मांग की उपेक्षा की है.जनता सबक सिखाने की मूड में है।

मरीजों को हो रही है परेशानी
सड़क जर्जर होने से पीएचसी मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.1 किलोमीटर की दूरी मरीजों को 3 किलोमीटर पैदल चलकर तय करना पड़ रहा है.एंबुलेंस जर्जर सड़क के दलदली गड्ढे में फंस जा रहा है.

आधा दर्जन गांवों का संपर्क अवरुद्ध
खरीक पीएचसी सड़क बदहाल होने से तकरीबन आधा दर्जन गांवों का संपर्क अवरुद्ध हो गया है खरीक उच्च विद्यालय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पीएचसी प्ले ग्राउंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्का कर्मचारी कार्यालय पहुंच पथ अवरुद्ध हो गया है खरीक बाजार मुर्गियां चौक से गोटखरीक गनेशपुर ध्रुवगंज तुलसीपुर समेत आधा दर्जन गांव तक पहुंचने में लोगों को 1 किलोमीटर का फासला 3 किलोमीटर की दूसरी सड़क से गुजर कर जाना पड़ रहा है जिससे प्रखंड के लोगों और पीएससी मरीजों वह सड़क किनारे रह रहे लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. सड़क पर जल जमाव होने और जल संदूषण से आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संदर्भ में कई बार पदाधिकारियों और नेताओं का ध्यान आकृष्ट किया गया लेकिन खरीक बाजार और गोटखरीक पंचायत के लोगों का कोई भी सुध लेने वाला नहीं है दोनों पंचायत के मुखिया को भी सूचित किया गया लेकिन एक टेलर ईट डालने के लिए गोटखरीक मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि कोई तैयार नहीं है।

क्या कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि

गोटखरीक मुखिया गोटखरीक मुखिया पति निर्भय शर्मा का कहना है कि मैंने केवल मिट्टी भराई का कार्य किया था मौजूदा विधायक ने सड़क बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन सड़क अब तक नहीं बना इसके लिए मैं विधायक जी से बात करूंगा लेकिन मुखिया जी एक टेलर ईद डालकर सड़क को मोरटेबल बनाने के लिए तैयार नहीं है.इस बात से गोटखरीक पंचायत के लोगों में रोष है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

पीएचसी सड़क जर्जर और बदहाल होने के संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि आरईओ विभाग से बात कर सड़क बनवाने की दिशा में पहल किया जाएगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: