


नवगछिया के कदवा लक्ष्मीनिया टोला में कमलेश्वरी मिस्त्री पीपल के पेड़ के पास रॉकेट पटाखा छोड़ने से गरूड का बच्चा पेड़ से गिरा. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया. स्थानीय चिकित्सक नगीना ने गुरूड़ के बच्चा को रेस्क्यू कर भागलपुर सुंदरवन इलाज के लिए पहुंचाया. ज्ञातव्य हो कि कदवा में गरूड़ का प्रजनन केंद्र है. इस क्षेत्र में भारी संख्या में गरूड़ पाए जाते हैं. ग्रामीणों ने पीपल पेड़ के पटाखा छोड़ने का विरोध किया।

