


नवगछिया – इस्माइलपुर के नारायणपुर चंडी स्थान के रोघनी टोला के पास लगी आग में एक घर के जल कर राख हो जाने की सूचना है. आग कैसे लगी इसका कारण अब तक अज्ञात है. आग लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण युवकों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. जानकारी मिली है कि आगलगी में छोटू मंडल की पत्नी अंजनी देवी का घर जल कर पूरी तरह से राख हो गया है. इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग प्रशासनिक पदाधिकारियों से की है.
