प्रतिनिधि गोपालपुर – वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के कारण अब तक बडी संख्या में विभिन्न महानगरों से मजदूर अपने -अपने घरों को वापस आये थे. परन्तु सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बावजूद गाँवों में अब तक रोजगार की व्यवस्था नहीं होने से प्रवासी मजदूरों के समक्ष गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है।
हालाँकि सभी प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने की घोषणा सरकार द्वारा की गई थी.परन्तु अब तक यह सरजमीन पर नहीं दिखाई पड रहा है.प्रवासी मजदूर मँगरू साह ,सुबोध कुमार ,अनिल कुमार व अखिलेश ,गोपाल आदि ने बताया कि पिछले तीन चार महीने से रोजगार नहीं मिलने के कारण हमलोगों को अब परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.अब पुनः हमलोग अपने -अपने कामों पर वापस जाने हेतु ट्रेन में टिकट बनवा रहे हैं।