नारायणपुर : ग्रामीण क्षेत्र के युवक – युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका नारायणपुर ने बस स्टैंड चौक के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर नारायणपुर में शुक्रवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला लगाया. जिसका विधिवत उद्घघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर बीडीओ खुशबू कुमारी, आरसेटी के डायरेक्टर आनंद कुमार सिंह, जीविका बीपीएम बीएन.
विहंगम, प्रकाश सीएलएफ की अध्यक्ष मीरा देवी, सचिव सविता कुमारी, कोषाध्यक्ष रीना कुमारी व अन्य ने किया . जाॅब मैनेजर मुमताज रहमानी ने बताया कि नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, आरसेटी , अवसर , हिन्दुस्तान आटो , हाॅप केयर, इन्फोवाॅली प्राइवेट लिमिटेड, ईफोस , सीडेक इंडिया, एलआईसी , एडु स्पार्क, फाइनेंस कंपनी सहित चौदह कंपनी ने कैंप में काउंटर लगाकर योग्य अभ्यार्थियों से आवेदन प्राप्त किया. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 520 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया .
रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 14 कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए.इस दौरान बड़ी संख्या में युवक युवतियों ने हिस्सा लिया. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका द्वारा प्रत्येक वर्ष रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है.इस दौरान बीडीओ खुशबू कुमारी ने कहा कि जीविका की वजह से महिलाओं में काफी जागरूकता व सक्षमता आयीं हैं. वे अब सामाजिक रूप से सशक्त होने के साथ ही विभिन्न प्रकार के रोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहीं हैं.बीपीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जीविका ने सराहनीय कार्य किया है.