ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के प्रावि कार्तिक नगर कदवा में, सिमेंट वाला ईंट से हो रहे चारदिवारी के निर्माण कार्य को वहां के ग्रामीणों ने रोक लगा दी है. ग्रामीणों की मांग है कि- वहां जब भी स्कूल के चारदिवारी बने तो चिमनी भट्ठा के पक्की लाल ईंट से हीं बने नहीं तो यह चारदिवारी कभी भी धाराशाही होकर स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य जान-माल की क्षति हो सकती है. छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने भी इस बात की समर्थन करते हुए कहा है कि- पंचायत के आदर्श उवि कदवा में जब पक्की ईंटों से चारदिवारी का निर्माण कार्य हुआ तो, फिर उसी पंचायत में संवेदकों द्वारा दो रंग का काम नहीं होना चाहिए है. पंचायत में जहां भी कार्य हो एक सम्मान होना चाहिए. चारदीवारी का काम करा रहे पंचायत के मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार हीं सिमेंट वाला ईंटों को चारदिवारी निर्माण में लगाया जा रहा है. वरीय पदाधिकारियों का जो आदेश होगा वही किया जाएगा. ग्रामीण काम कराना चाहे तो करा सकते हैं.