


गोपालपुर – विधान परिषद् सदस्य डा एन के यादव ने सैदपुर निवासी रंजन कुमार राय उर्फ रौशन राय पिता राजेश्वर राय को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. उन्होंने इस आशय का पत्र बीडीओ गोपालपुर को दिया है. श्री राय के मनोनयन का स्वागत वरिष्ठ भाजपा नेता नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह, आलोक सिंह, पंकज शर्मा, रंजीत झा वगैरह ने किया है.

