

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर देशभर में लोग चिंतित हैं और उसे लागू करने की मांग कर रहे हैं।
जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन के तहत देश भर में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है क्योंकि लोगों का मानना है कि जनसंख्या विस्फोट देश के विकास का बाधक है।
जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन अपने कार्यों को देशभर में विस्तार पूर्वक करने के लिए और लोगों को जगाने के लिए संगठन इकाई बनाकर अपने टीम को मजबूत करने की प्रयास कर रही है जिसके तहत भागलपुर जिले के भाजपा उपाध्यक्ष रोशन सिंह को प्रदेश के सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है।

ज्ञात हो कि पूर्व में रोशन सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नगर मंत्री, जिला संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भारतीय जनता पार्टी में जिला मीडिया प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं।
वर्तमान में वह पार्टी के जिला के उपाध्यक्ष हैं।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार शर्मा ने आशा जाहिर किया है कि रोशन सिंह के संगठन में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी और अंग प्रदेश में संगठन सक्रिय होकर कार्य करेगी।

वहीं रोशन सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने मेरे ऊपर जिस प्रकार से आशा और विश्वास जताते हुए मुझे जिम्मेदारी दी है, मैं इस जिम्मेदारी को तन मन धन से निभाने का प्रयास करूंगा और संगठन को मजबूत बनाने का हर संभव कोशिश करूंगा।
उनके मनोनयन पर संगठन के भागलपुर जिला संयोजक जय कृष्ण कुमार, नवगछिया के जिला संयोजक इंदु भूषण झा, विपुल सिंह, प्रिंस मंडल, मुकुल कुमार, मुकेश राणा, सुमित कुमार, पंकज सिंह,नवीन तिवारी, गोल्डन सिंह, साकेत तोमर, राजा राठौर, गुलशन सिंह, अंकित सिंह राहुल चौहान राजीव सिंह सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें बधाई दिए।

