निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,रोटरी विक्रमशिला क्लब द्वारा उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय, विशनपुर, जीछो में बच्चों के स्वास्थ्य और सुविधा के लिए एक हैंडवास स्टेशन लगवाया गया जिसका उद्घाटन क्लब के चार्टर अध्यक्ष रोटरीयन प्रवीन सिंह कुशवाहा ने फीता काटकर किया। साथ ही 5 लीटर हैंडवास लिक्विड भी साथ में दिया गया। श्री कुशवाहा ने बताया के हाथ धोने का फायदा तो पहले भी था पर आज के समय में तरह-तरह की कीटाणुजनित बीमारियों को देखते हुए इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है इसलिए रोटरी इंटरनेशनल द्वारा हर क्लब के माध्यम से यह हैंडवाश स्टेशन लगाने की मुहिम शुरू की गई।
साथ ही उन्होंने मौजूद छात्राओं से कहा कि जब कभी किसी प्रकार की जरूरत हो तो टीचर या प्रिन्सिपल के माध्यम से खबर करें हम हर सम्भव प्रयास करेंगे उसे पूरा करने का।
मौके पर क्लब के आगामी अध्यक्ष रोटरीयन राम बिनोद सिंह, सचिव बीजय आनंद रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब की अध्यक्ष गायत्री सिंह, चार्टर अध्यक्ष चंदना चौधरी, स्कूल के प्रधान शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता, शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार एवं कई छात्राएं मौजूद थीं।