नवगछिया- दशम रुद्राभिषेक यज्ञ के समापन दिवस के अवसर पर नगर परिषद स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में समस्त मुख्य यजमान एवं यज्ञ समिति के सदस्यों ने हवन कर पूर्णाहुति दी. जिसमें यज्ञाचार्य ललित झा, मुकेश झा, पंडित अविनाश झा, धनश्याम झा सहित अनेकों प्रकांड विद्वानों के सानिध्य में हवन की पूर्णाहुति विधिवत संपन्न कराई गई. वहीं यज्ञ समिति की ओर से आरती एवं कलश विसर्जन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अवसर पर शिवपुराण प्रवक्ता महंत श्री सिया बल्लभ शरण जी महाराज, गरुड़ महापुराण प्रवक्ता विद्यावाचस्पति श्रवण जी शास्त्री, यज्ञ समिति के अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, सचिव प्रवीण भगत, संयोजक अजीत कुमार, मिलन सागर, उपाध्यक्ष संतोष यादुका, पंकज चौधरी, विश्वास झा, युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष कांतेश कुमार उर्फ टीनू, युवा राजद के पूर्व महासचिव सौगंध कुमार, हिमांशु शेखर झा सहित सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने सहयोग किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के यजमान संतोष कुमार आनंद सपत्निक जूली कुमारी व पंकज झा, निधि झा ने सोमवार का अभिषेक के यजमान बने.