स्वामी आत्मानंद जी महाराज के निर्देशन में हो रहा भव्य आयोजन
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार पंचायत के पुरानी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित 11 दिवसीय रुद्रचण्डी महायज्ञ व श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जवाहर लाल ने दीप जलाकर महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि बीएन कॉलेज भागलपुर के प्राचार्य डॉ. अशोक ठाकुर, प्रो. डॉ. ज्योतिन्द्र चौधरी, डॉ. आशा ओझा, कविवर राजकुमार, सिनेट सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा, सुरेश मिश्र, पीताम्बर पाठक, अमरनाथ दूबे (काशी), हरिशंकर ओझा (बक्सर) और कुन्दन बाबा (विंध्याचल) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
महायज्ञ के दौरान स्वामी आगमानंद जी महाराज, डॉ. श्रवण शास्त्री (काशी) और बनारस की हीरामणि दीदी भक्तों को भक्ति की गंगा में डुबकी लगवाएंगे। प्रख्यात भजन गायक डॉ. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक जी अपनी सुमधुर वाणी से भजन प्रस्तुत करेंगे, जिससे उपस्थित भक्तजन भक्ति रस में सराबोर हो जाएंगे।