बिहपुर में रविवार को रुद्र सेना संगठन के द्वारा बिहपुर डाक बंगला परिसर में प्रेस वार्ता की किया गया . प्रेस वार्ता में एक अप्रैल को रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर सभी रुप – रेखा का के बारे में विर्मस किया गया . मौके पर कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी चंद्रकांत चौधरी ने किया . वहीं मौके पर संगठन संस्थापक सौरभ कुमार ने समस्त प्रखंड वासियों से शोभा यात्रा को सफल बनाने की अपील करते हुए कहां जो राम का नही वो किसी काम का नही.
वही संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू चौधरी ने कहा की हमारा प्रयास धर्म का प्रचार प्रसार करना है और जब तक आप सभी का सहयोग नही मिलेगा तब तक यह शोभायात्रा सफल नहीं होगा .वहीं मौके पर उपस्थित अंगिका के मशहूर कवि विनय दर्शन ने अपनी कविता से उपस्थित सभी संगठन के कार्यकर्ता में जोश भरने का काम किया. वही अंकित चौधरी ने शोभा यात्रा की रुप – रेखा बताते हुए कहा की शोभा यात्रा कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा से प्रारंभ होकर मड़वा भोला स्थान होते हुए जामलपुर केबिन से महेश सिंह मार्ग.
होते हुए बिहपुर बजार में विश्राम फिर वर्मा सेल से दुमुहि चौक होते हुए बभनगामा बजार होकर अमरपुर गांव होते हुए पुनः कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा में समाप्त होगा. रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन रखा गया है . जिसमें भजन गायक राजीव सिंह मौजूद रहेंगे.वही प्रेस वार्ता में रिक्की जा, विक्की मिश्रा,प्रखण्ड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार,टोटो संघ के अध्यक्ष सौरव कुमार,सत्यम कुमार, कल्याण झा ,अमित रंजन,आर्यन कुमार,अमन कुमार, लल्ला बाबा,अंकित कुमार, अंकेश कुमार, प्रिंस वर्मा समेत इलाके के लोग मौजूद थे.