


बिहपुर। शुक्रवार को रुद्र सेना संगठन के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने प्रखंड के सभी छठ घाट का निरक्षण किया। जहां साफ सफाई कर रहे लोगो से बात चीत कर पानी की गहराई की जानकारी ली और सुरक्षित छठ पूजा मनाने की अपील की। प्रशासन से भी हादसा संभावित जगहों पर बेरीगेटिंग करने का आग्रह किया। इस मौके पर पर जिप प्रत्याशी समीर कुमार, रुद्र सेना के बजरंगी शिवम कुमार,अंकेश कुमार,राजीव कुमार मुरारी कुमार सहित इलाके के गणमान्य लो मौजूद थे।
