गोपालपुर – पिछले तीन-चार दिनों से विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर तेज हवा के साथ बारिश हो जाने से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश के कारण गंगा नदी में चल रहे कटाव निरोधी कार्य भी बाधित हो रहा है.पत्थर स्लोपिंग कार्य एवं मिट्टी कटिंग का कार्य बारिश के कारण कीचड़ हो जाने से कार्य करने में परेशानी हो रही है .तेज हवा के कारण करवाया गया बंडालिंग कार्य प्रभावित होने की बात कही जा रही है.
जल संसाधन विभाग के अभियंता कहते हैं कि इस बारिश से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है .लेकिन थोड़ी सी परेशानी बढीहै. गंगा के जलस्तर में भी मामूली रूप से वृद्धि हुई है. स्थानीय ग्रामीण विनोद मंडल, राजू मंडल वगैरह बताते हैं कि अगर कार्य जनवरी में प्रारंभ हुआ रहता तो कटाव निरोधी कार्य तय समय पर समाप्त हो गया रहता. लेकिन कार्य देर से शुरू होने के कारण कटाव निरोधी कार्य अभी तक चल ही रहा है .