


गोपालपुर प्रखंड में गुरुवार से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी का जमाव हो गया है.गड्डे में बारिश के पानी से भर गये.जिससे पानी सड़क पर आ गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. जिसका घर थोड़ा नीचे है, उनके घरों में पानी घुस गया है. लगातार बारिश से पशु चारा की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है. करीब सात घंटे से बिजली नही है, जिससे लोगों को पानी व छात्रों को पढ़ाई करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

