


बिहपुर – दयालपुर गांव के समीप एनएच 31किनारे रुमा फ्यूल सेंटर ,रुमा ऑटोमोबाइल्स (पावर ट्रेक्टर शोरूम ),रुमा रेस्टोरेंट एंड ढाबा और रुमा सदन का भव्य शुभारंभ 19 सितंबर को होगा.यह जानकारी देते खरीक भवनपुरा के मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह ने बताया की रुमा फ्यूल सेंटर का उद्घाटन भवन निर्माण मंत्री बिहार सरकार अशोक चौधरी और सदस्य बिहार विधान परिषद संजय सिंह करेंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ई शैलेंद्र और विशिष्ट अतिथि रुमा देवी होंगी.उद्घाटन कार्यक्रम दिन एक बजे से शुरू होगा.
