5
(1)

शनिवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन द्वारा रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में छात्र प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर करीबन 150 छात्राओं ने भाग लिया।लायन्स क्लब के अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।मंच संचालन लायन सुभाष चन्द्र वर्मा के द्वारा किया गया।।विश्व प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।तद्पश्चात शहीदों की स्मृति एवं निवर्तमान दिवंगत अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी की स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस छात्र प्रेरणा शिविर में शिक्षा जगत से प्रो.इसराफिल साहब,प्रो.विजय कुमार ने अपने संबोधन से बच्चों को प्रेरित करने हेतु कई बातों को साझा किया,तो प्रबुद्ध व्यवसायी ,समाज सेवी श्री अजय रुंगटा जी ने विद्यालय को उस दिन को याद दिलाया जब 20 छात्राएं ही यहां थी,उसमें भी 7-8 छात्राएं ही विद्यालय में उपस्थित होती थी।बताते चले कि रूंगटा स्कूल की नींव भी इनके पूर्वजो द्वारा दी गई थी।

इन्होंने छात्रों को बताया कि जीवन मे आगे बढ़ने हेतु आपको एक लक्ष्य बनाना होगा और उसके अनुरूप आपको अपनी कड़ी मेहनत करनी होगी।तभी आप अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।इन्होंने अपनी बातों के दौरान कई सफल नारी शक्ति रूपी विभूतियों को याद किया।जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा,बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु के जीवन ओर उनकी मेहनत को याद करने की अपील की,जो एक सफल व्यक्तित्व के लिए बहुत ही उपयोगी है।इसका अमल कर कई बेटियों ने अपने लक्ष्य को हासिल किया है।इसलिए उनसे भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की अपील की।इसके बाद आज के शिविर के प्रमुख वक्ता क्लब के सीनियर अधिकारी जॉन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ़ ने सबों को सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि आपको सबसे पहले अनुशासित होना होगा।तब ही आप किसी मुकाम को हासिल कर सकते है।उन्होंने कहा कि अगर लड़कियां शिक्षित होती है तो वो पूरे परिवार को शिक्षित करती है।उन्होंने सबों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की।उन्होंने बताया कि कौन क्या सोचता है आपके बारे में उससे मतलब नही है आप अपने आप को पहचानें और संकल्पित होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मेहनत करें।कोई भी कार्य छोटा-बड़ा नही होता।आप अपनी रुचि को ध्यान में रखकर कार्य करें।

आप पढ़कर कुछ अच्छे पद को तो हासिल कर सकते ही है साथ ही परिवार एवं समाज को जोड़ने में आप सभी की भूमिका ज्यादा स्थान रखती है।बताते चले कि पवन जी सर्राफ़ पुष्प मित्र भी है,जिन्हें बिहार सरकार द्वारा कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए है।इस कड़ी में उन्होंने सबों को अपने अपने घर/मोहल्ले/गांव में कही भी एक पौधा लगाने हेतु भी अपील की।साथ ही सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा ने वृक्ष लगाने वाली हर बालिका को क्लब द्वारा पुरस्कृत करने की भी घोषणा की।सचिव ने मंच संचालन के दौरान छात्राओं से निवेदन किया की वो अपने घर में,समाज में या ओर भी कहीं सामूहिक भोजन शादी विवाह पार्टी में चल रहा हो तो वहाँ के लोगों को खाना जूठा नही छोड़ने की विनती करने हेतु आग्रह किया,साथ ही यह भी कहाँ की आप उन जगहों को चयनित करें और एक पोस्टर लगाकर लोगों से आग्रह करें। पोस्टर के प्रारूप में उन्होंने कहा कि।

उतना ही लो थाली में
जो व्यर्थ न जाए नाली में।

इस मुहिम का भी सबों ने स्वागत किया।तद्पश्चात विद्यालय के शिक्षक शेखर आनंद झा ओर बिनोद कुमार जी ने अपनी बातों को रखते हुए।क्लब के सभी अधिकारी एवं वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।अंत मे क्लब के प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्र गान गाकर सभा समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष के द्वारा की गई।

इस शिविर को सफल बनाने में रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं का बहुत सराहनीय योगदान रहा।शिविर में क्लब के लायन प्रो-विजय कुमार, लायन बिनोद कुमार अग्रवाल,जी०वी०कॉलेज के पूर्व प्राचार्य लायन प्रो.इसराफिल साहब,नरेश केडिया के साथ कई सदस्य मौजूद रहे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: