नवगछिया: बाल भारती विद्यालय नवगछिया परीक्षा केंद्र पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया, जहां चार आरोपितों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जानकारी देते हुए नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि केंद्राधीक्षक द्वारा बायोमेट्रिक जांच के दौरान यह चारों आरोपित फर्जी पाए गए थे।
चारों आरोपितों ने रुपये के लालच में दूसरों की जगह परीक्षा दी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके पास से प्रवेश पत्र, पैन कार्ड, और आधार कार्ड बरामद किया। इस संदर्भ में केंद्राधीक्षक के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे परीक्षा में पैसे लेकर दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।