


नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने रुपए के ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया थाना अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि भागलपुर साहेबगंज निवासी रणजीत ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी की बांका निवासी प्रमोद कापरी के पुत्र मिथुन कापरी के द्वारा उनसे उनत्तीस हजार तीन सौ रुपए की ठगी कर ली थी. पीड़ित रणजीत आरबीएलएल फाइनेंस बैंक के एरिया मैनेजर है. गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है.
