


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के जीएन तटबंध के पास रूपए की लेनदेन को लेकर मारपीट कर घायल कर छिनतई का आरोप लगाते हुए खगड़िया जिले के भ्रतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर लौनियाचक निवासी रोशन चौधरी ने नारायणपुर निवासी पिंटु यादव एवं कारे यादव के विरूद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज किया है।उक्त जानकारी एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव ने देते हुए बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।

