


नवगछिया : 12506 अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जो आनंद विहार से कामाख्या जाती है, वह अपने रूट पर चलने लगी है। पिछले सप्ताह नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस का बक्सर स्टेशन के समीप दुर्घटनाग्रसित हो गया था। जिसके कारण इसका रूट परिवर्तन कर दिया गया था। लेकिन रूट अब सामान्य रूट में आने के बाद भी यह ट्रेन मंगलवार को लगभग 7 घंटा लेट से चल रही थी। वही नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली 12424 राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से नवगछिया पहुंची हुई थी । महानंदा एक्सप्रेस जो दिल्ली से अलीपुरद्वार जाती है। वह 7 घंटा विलंब से चल रही थी। इसी तरह से 15910 अप अवध आसाम एक्सप्रेस जो लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जाती है वह 5 घंटा विलंब से चल रही थी। पिछले एक सप्ताह से इन सभी ट्रेनों के विलंब हो जाने के कारण यात्री काफी हलकान परेशान नजर आ रहे हैं। पर्व त्यौहार के मौके पर यात्री अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं।

