5
(1)

विद्यालय की संपत्ति व जमीन का वर्षों से उपभोग करने वाले शिक्षक ऊपर तक मैनेज होने की बात कहकर दे रहे तांव

पंद्रह वर्षों से खेतिहर जमीन पर फसल उपजाकर हो रहे मालामाल

नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के धरहरा पंचायत स्थित एसबीसी उच्च विद्यालय लत्तीपाकर में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार की जांच अबतक नही हुआ। ज्ञात हो कि एसबीसी उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा की संपत्ति व कई एकड़ जमीन पर करीब पंद्रह वर्षों से विद्यालय के एक शिक्षक व आदेशपाल हक लगाकर उपभोग कर रहे हैं। इसका खुलासा वहां के कुछ ग्रामीणों ने पत्रकारों के समक्ष करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार व भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से विद्यालय की जांच करने के साथ ही विद्यालय की जमीन व संपत्ति की जांच करने की मांग किया था। स्थानीय कई पत्रकारों के द्वारा विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला कई बार प्रकाशित होने के बावजूद अनुमंडल व जिला प्रशासन चुप्पी साधी हुई है। खबर छपने के सप्ताह बाद भी विद्यालय प्रबंधन पर लगे आरोपों की जांच नही हुई। खबर छपने के बाद इधर विद्यालय के शिक्षक व आदेशपाल अपने बचाव में बैठक कर विचार विमर्श कर तांव दे रहे हैं। विद्यालय में कार्यरत कुछ शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय की जांच नही होगी और न कोई कुछ कर पाएगा। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य विजया सिन्हा प्रखंड से लेकर जिला तक मैनेज होने की बात कहती हैं।

क्या है मामला: गोपालपुर प्रखंड के धरहरा एसबीसी उच्च विद्यालय लत्तीपाकर के प्रभारी प्रधानाचार्य सहित आदेशपाल व अन्य शिक्षक मिलकर पंद्रह वर्षों से विद्यालय की कई एकड़ जमीन से व्यक्तिगत लाभ ले रहे हैं। इससे विभाग को लाखों रूपीए का नुकसान हो रहा है और विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नही है। विद्यालय के आसपास लगभग 21 एकड़ जमीन है। सभी जोत जमीन में से कुछ अंश पर विद्यालय और खेल का मैदान है। कुछ जमीन पर कई तरह के पेड़ पौधे लगे हुए हैं। इसका देखरेख विद्यालय के आदेशपाल करते हैं। पौने दो बीघा खेतिहर जमीन पर प्रत्येक वर्ष दो बार फसल बोते हैं। उपजाऊ भूमि के अलावा पेड़ पौधे वाले भूमि पर कई तरह के पेड़ लगे हैं। आदेशपाल विभाग को चुना लगाकर गेहूं फसल को काटकर तैयारी कर बेच दिया। वही उस खेत की फिर से जुताई कर दूसरी फसल बोने की तैयारी कर रहे हैं। बीते माह ही तीन बड़े शीशम के पेड़ को इन लोगों के द्वारा काटकर गायब कर दिया गया। मामला संज्ञान में तब आया जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक विद्यालय जांच में पहुंचे थे। जहां विद्यालय की घेराबंदी का आदेश दिया। विद्यालय की जमीन की पैमाइश हुई लेकिन बताया जा रहा है कि पैमाइश रिपोर्ट अंचल से विद्यालय को नही दिया गया। जिस कारण विद्यालय को अपनी कितनी जमीन है यह साफ तौर पर स्पष्ट नही हो सका है। वही विद्यालय के प्रभारी एचएम को इस मामले की कोई सटीक जानकारी नही है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता तभी उजागर होगी जब सही तरीके से इसकी जांच होगी। विद्यालय में मैदान तो है लेकिन खेल का समान नही है। आईसीटीसी वाले कंप्यूटर लैब को आदेशपाल अपने सायं कक्षा के रूप में उपयोग करते है। जिसमे बेंच लगा हुआ है। लिपिक नही है। वरीय शिक्षक मनोज कुमार सदैव विद्यालय के लिपिक कार्य मे रहते हैं। तीन आदेशपाल रहने के बावजूद परिसर में गंदगी फैली रहती है। विकास फंड की लाखो रूपीए इन सभी ने आपस मे बांटकर खा गया। विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रमोशन ट्रांसफर सुल्तानगंज प्रखंड में हो गया है लेकिन उन्होंने अबतक योगदान नही दिया है। जबकि विभाग द्वारा दो माह पूर्व ही लिस्ट जारी कर दिया गया है लेकिन विद्यालय के शिक्षकों व प्रभारी प्रधानाचार्य के द्वारा योगदान नही देना कही न कही भ्रष्टाचार की ओर संकेत करती है। प्रत्येक दिन बीआरपी द्वारा विद्यालय निरीक्षण में किसी तरह की कमियां कभी नजर नही आई। जो बीआरपी के द्वारा जांच के नाम पर खानापूर्ति की ओर इशारा करती है।विद्यालय में जब कोई मीडियाकर्मी या ग्रामीण इन सब बातों को उजागर करने का जोखिम उठाते हैं तो उनलोगों पर कई तरह से दबाव बनाया जाता है। विद्यालय एचएम और शिक्षक किसी भी इस तरह की अनियमितता पर प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों तक मैनेज होने की बात कहकर तांव देता है। मामले जो भी हो यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। जबकि इस मामले में बड़ी मकंदपुर पंचायत के मुखिया विजय सिंह व सरपँच ने भी विद्यालय के लेखाजोखा व अनिययमित्ता की जांच की मांग प्रशासन से किया है।

एसबीसी उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा के शिक्षक पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

अनुमंडल पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया आवेदन

नवगछिया। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला वार्ड संख्या- 08 निवासी बिट्टू कुमार पिता टुनटुन मोदी ने एसबीसी उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा गोपालपुर के एक शिक्षक पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य करवा कर पैसे की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को आवेंदन देकर बकाया पैसे का भुगतान करने का गुहार लगाया है। आवेंदन में पीड़ित बिट्टू ने लिखा है कि नयाटोला नवगछिया में मेरा ऑनलाइन सेंटर है। एसबीसी उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा गोपालपुर का विगत वर्ष से 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य किया हूँ। जिसका बिल 13 हजार 5 सौ अंठानवे रूपीए है। लिखा है कि विद्यालय से बिल नही मिलने के कारण दुकान का सामान नही खरीद पा रहा हूँ। न ही बिजली बिल जमा कर पा रहा हूँ। जिससे सेंटर संचालन में बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। इधर विद्यालय के शिक्षक बकाया पैसे देने में असमर्थता जताते हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: