भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल द्वारा एस बी आई परिवार किसानों के द्वारा धरहरा गांव मे शुक्रवार की संध्या को रात्रि चौपाल आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक संजय कुमार , महाप्रबंधक उत्तराखंड बिहार मृगांक जैन, पूर्व मुखिया विजय कुमार, प्रधानाध्यापक युगेश कुमार व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के संचालक व क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।स्वागतगान राजकिशोर सिंह व उनके सहयोगी कलाकार द्वारा किया गया।पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस मौके पर स्कूली छात्र -छात्राओं के बीच कॉपी -कलम का वितरण किया गया।महाप्रबंधक द्वय ने इस अवसर पर धरहरा के ठाकुरबाडी परिसर में पौधारोपण भी किया। महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि मेरा गांव मेरा देश रात्रि किसान चौपाल के अंतर्गत किसानों से संपर्क कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनकी आर्थिक उन्नति में सहयोग करने की व्यवस्था की जायेगी।
।इस अवसर पर एलडीएम पूर्णिया रविशंकर कुमार सिंहा ने बताया कि एस बी आई की नवगछिया, खरीक, झंडापुर व नारायणपुर शाखा के द्वारा किसानों के बीच पांच करोड रुपये का त्रृण वितरित किया गया। मुखिया विजय सिंह ने इस अवसर पर धरहरा के किसानों को बैंक के द्वारा अधिक से अधिक कृषि उपकरण बतौर त्रृण उपलब्ध कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि धरहरा के किसान बैंक त्रृण का पाई -पाई ब्याज सहित चुका देंगे। इस अवसर पर 51 छात्राओं के खाते खोल कर एसबीआई की ओर से 501 रुपये जमा कर छात्राओं के बीच वितरित किये गये तथा दो विद्यालयों में पंखा, केन्ट प्यूरिफायर वगैरह दिये गये। इस अवसर पर निशुल्क रक्तचाप व रक्त शरकरा की जांच की गई। इस मौके पर सरपंच बिहारी सिंह, शिक्षक शुभेन्दु कुमार सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीणों व स्कूली छात्र -छात्राओं की मौजूदगी देखी गई।