


नवगछिया – नवगछिया के एससी एसटी थाना पुलिस ने एक संगीन मामले में वांछित आरोपी को रंगरा चौक से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तात आरोपी भवानीपुर नारायणपुर निवासी प्रशांत कुमार साह है. बात सामने आयी है कि 17 मार्च को जाती सूचक शब्द कह कर प्रताड़ित करने और मारपीट करने का मामला सामने आया था. इस मामले की प्राथमिकी एससीएसटी थाना कांड संख्या 07 वर्ष 2023 में दर्ज की गयी थी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
