


नवगछिया : एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल उपकारा का औचक निरीक्षण किया, जिससे जेल अधिकारियों और कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ के साथ अनुमंडल दंडाधिकारी सुधीर कुमार और नवगछिया जेल अधीक्षक शालिनी भी मौजूद थीं. निरीक्षण के दौरान जेल के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया गया. साथ ही कई दस्तावेज संधारण का रखरखाव और इस निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और भोजन के मेन्यू की विशेष रूप से जांच की गई. एसडीओ ने जेल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कैदियों को सही भोजन मिले और जेल परिसर में कोई आपत्तिजनक सामग्री उपयोग न की जाए. साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई.

