नवगछिया के खरीक प्रखंड के मिर्जाफरी में सोमवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार और एसडीपीओ दिलीप कुमार ने होली एवं शब-ए-बरात शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक किया.बैठक में दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. एसडीओ ने मौजूद लोगों से कहा कि इस गाँव में जहाँ होलिका दहन होगी. उसी के समीप स्थित कब्रिस्तान में शब-ए-बरात की इबादत भी होगी.
इसलिए उन्होंने सभी लोगों से अपील है कि दोनों समाज के लोग त्योहार को मिल-जुल कर शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाएं और हिन्दु-मुस्लिम एकता की ताकत दिखाएं.होलिका दहन का कार्यक्रम मंगलवार की रात 10 बजे तक समाप्त कर दें.इसके बाद शब-ए-बरात की इबादत शुरू होगी.दोनों समुदाय के लोग एक-दुसरे के त्योहार में शामिल होकर पूरे जिलेवासियों को सामाजिक एकता का संदेश दें.
ऐसा संदेश ही सफल त्योहार होगा. एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएँगे. ऐसे लोगों से निपटने के लिए सादे लिवास में भी पुलिस टीम तैनात रहेगी. मौके पर सीओ निशांत कुमार,बीडीओ राजीव रंजन कुमार,थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, मुखिया गणेश मंडल,कमरूज्जमा अंसारी,नरेश दास,ललन दास, नजाकत अंसारी,आबिद अंसारी, सनाउल्ला अंसारी आदि मौजूद थे.