दो-तीन माह का फिंगर प्रींट लेकर किया जाता था मात्र एक माह का वितरण
बिहपुर: मई-जून माह का राशन वितरण में विक्रेता शशि पासवान द्वारा आनाकानी करने के विरोध में प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के उपभोक्ताओं के द्वारा दुकान पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने बिहपुर एमओ सजल कुमार को झंडापुर में उक्त डीलर के दुकान की जांच का आदेश दिया । जिसके बाद एमओ सोमवार को डीलर के दुकान पर पहुंचे। जहां पूर्व से मौजूद उपभोक्ताओं ने डीलर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया।
जांच मे एमओ ने उपभोक्ताओं से राशन मिलने की बात पूछने पर बताया कि डीलर द्वारा मनमानी किया जाता है। उपभोक्ताओं ने कहा कि डीलर फिंगर लेकर दो-तीन माह में एक बार राशन वितरण करता है। मई माह के राशन से कई उपभोक्ता वंचित है और जून का राशन वितरण कर रहा है। जबकि फिंगर पहले ले चुका है। एमओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी काे सौंपा जाएगा।एमओ श्री सजल ने उपभोक्ताओं को संतुष्ट कर भरोसा दिया कि अगर डीलर सही कार्य नही करेंगे तो दूसरे विक्रेता के दुकान से उपभोक्ताओं का कार्ड टैग कर दिया जाएगा।