नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने शक्तिपीठ तेतरी दुर्गा मंदिर का जायजा लिया. इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परिसर में वाच टावर लगाए गए हैं. पुलिस उसर से ही निगरानी कर रही हैं. मंदिर परिसर में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. जो भी दंडाधिकारी अनुपस्थित होंगे उस पर कार्रवाई की जायेगी. व्हाटसअप ग्रूप में दंडाधिकारी को समय समय पर फोटो डालना होता हैं.
तेतरी दुर्गा मंदिर के मेन रोड पर ट्रैफिक नहीं हो. इसके लिए इस रोड पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया हैं. वाहन रूकने के लिए स्टैंड भी बनाए गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद मेला परिसर में निशुल्क चिकित्सा सेवा व निशुल्क जल सेवा दे रहे हैं. वे लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं. इससे स्कीड डेवलेंपमेंट विद्यार्थी का होगा. युथ से जुड़ने का एक अवसर भी मिलेगा. मेला पर नजर रखने के लिए प्रशासन की ओर से छह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. मेला समिति की ओर से भी सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. मेला सिमिति भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भोलेंटियर भी लगाए हैं.