


नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने जगतपुर झील का दौरा किया और इसे एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जगतपुर झील में विदेशी पक्षियों का आगमन लगातार जारी है और कई विदेशी पक्षियों को भी यहां देखा गया है। इसे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए साफ-सफाई की योजना बनाई गई है, जिसमें जलकुंभी की सफाई प्राथमिकता में होगी।

उन्होंने नवगछिया सीओ को झील के आस-पास की जमीन की पहचान करने का निर्देश दिया। यदि आसपास बिहार सरकार की जमीन है, तो उसे आसानी से विकसित किया जा सकेगा, लेकिन अगर यह रैयत की निजी जमीन है, तो किसानों के साथ बैठक कर उन्हें झील के विकास के लिए जमीन देने के लिए कहा जाएगा। इस दौरान जगतपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, नवगछिया सीओ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

